बांदाः यूपी के बांदा से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां पैलानी तहसील के महबरा गांव में रविवार की देर रात घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका का कत्ल कर दिया. वारदात के बाद लड़की के परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
प्रेमिका पर धारदार हथियार से किया वार
जानकारी के अनुसार, पैलानी तहसील के महबरा गांव ग्राम बसादा पैनाली निवासी राहुल निषाद रविवार की रात करीब दो बजे अपनी प्रेमिका जकरीन के घर में छत के रास्ते घुस गया. उसने धारदार हथियार से प्रेमिका पर कई वार कर हत्या कर दिया.
प्रेमिका के परिजनों ने की प्रेमी की जमकर पिटाई, हुई मौत
वारदात के दौरान जकरीन की मां जग गई और शोर मचाया. सोर सुन परिवार के अन्य सदस्य भी जग गए और प्रेमी राहुल को जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि जकरीन की शादी 4 दिसंबर को बांदा में हुई थी. रविवार को वह अपनी मां के साथ ससुराल से मायके महबरा गांव आई थी.
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि राहुल महबरा गांव में मोहम्मद हुसैन के घर घुसा था और धारदार हथियार से उसकी बेटी जकरीन की हत्या कर दी. बाद में परिजनों की पिटाई से राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.