UP News: देवरिया में हादसा, फ्रिज बना काल, मां-बेटी ने गंवाई जान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

देवरियाः कभी-कभी कुछ ऐसी दुर्टनाएं भी संज्ञान में आती है, जिसके बारे में लोग सोचने को विवश हो जाते है. कुछ इसी तरह की दुर्घटना देवरिया जिले से आ रही है. यहां रुद्रपुर उपनगर के आजाद नगर वार्ड में बुधवार को फ्रिज में करंट उतरने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बालक झुलस गया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

आम बना मां-बेटी के मौत का बहाना
जानकारी के अनुसार, उपनगर के आजाद नगर वार्ड में सायदा पत्नी इश्तेहार उर्फ भंडारी का मकान है. सायदा की बेटी अफसाना पत्नी सोनू आज दोपहर घर पर थी. अफसाना फ्रिज में आम रखने के लिए गई. वह इस बात से अनजान थी कि फ्रिज में करंट प्रवाहित हो रहा है. उसने जैसे ही फ्रिज खोला, करंट की जद में आकर चिपक गई.

बेटी को बचाने में करंट की जद में आई मां
फ्रिज से चिपकी बेटी पर नजर पड़ते ही मां सायदा बचाने के लिए बढ़ी तो वह भी करंट की जद में आ गई. यह देख अफसाना का बेटा गोलू जब दोनों को छूने गया तो उसे भी करंट का झटका लगा, लेकिन वह करंट से बचते हुए तत्काल बाहर आया और मचाने लगा.

घटना से परिवार में मचा कोहराम
उसकी आवास सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. फ्रिज का करंट काटकर दोनों को फ्रिज से छुड़ाया. लोग तत्काल दोनों को सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं गोलू का उपचार सीएचसी में कराया गया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मुहल्ला शोक में डूब गए. घटना के लिए लोग ऊपर वाले की दुहाई देते रहे. लोग दुखी मन से आपस में बातें करते रहे आम मां-बेटी के मौत का बहाना बन गया.

Latest News

लखनऊ हवाई अड्डे ने सफाई के लिए तैनात किए रोबोट

UP News: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रिय हवाई अड्डे ने सफाई के लिए इंटेलिजेंट क्लीनिंग रोबोट के बेड़े की तैनाती...

More Articles Like This