कासगंजः यूपी के कासगंज से हादसे की खबर आ रही है. यहां मिट्टी का ढूहा गिरने से उसमें दबकर एक बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
खुदाई कर मिट्टी निकाल रही थी महिलाएं
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 530 का निर्माण किया जा रहा है. यहां खुदाई के दौरान पीली मिट्टी निकाली जा रही है. इस मिट्टी को लेने के लिए मंगलवार की सुबह आसपास गांव की महिलाएं मोहनपुरा स्थित हाईवे पर पहुंची. वह खुदाई कर मिट्टी निकाल ही रही थी, इसी दौरान मिट्टी का ढूहा गिर गई. इसमें आठ महिलाएं दब गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लोग बचाव कार्य में जुट गए. कुछ ही देर में जिला प्रशासन की टीम, पुलिस और क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत मौके पर पहुंच गए. टीम ने जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटाने का काम शुरु किया. एक-एक कर सभी महिलाओं को निकाल लिया गया. सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया.
जिला अस्पताल में चिकित्सक ने एक बच्ची सहित चार महिलाओ को मृत घोषित कर दिया. जिलाधिकारी मेगा रूपम व एसपी अपर्णा रजत कौशिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों में सरस्वती (27 वर्ष) पत्नी रघुवीर, निवासी रामपुर थाना बाजार कासगंज, राम बेटी (27) पत्नी दानपाल निवासी कासगंज, प्रेमा देवी (36 वर्ष) पत्नी गंगा प्रसाद निवासी कासगंज और पिंकी (10 वर्ष) पुत्री मनपाल सिंह निवासी कासगंज शामिल हैं. जबकि घायलों में माहेश्वरी (24 वर्ष) पत्नी चंद्रपाल निवासी रामपुर थाना व जिला कासगंज और कृष्ण (45 वर्ष) पत्नी सुरेश निवासी कुन्नौर थाना वाला कासगंज को उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया है. इसके आलावा प्रेम सिंह (30) पुत्र नाथू सिंह, अर्जुन (8 वर्ष) पुत्र शिशुपाल निवासी कातोर, हेमवती (36 वर्ष) पत्नी भूपेंद्र निवासी रामपुर हेमवती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.