प्रतापगढ़ः सोमवार की सुबह अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. सोनावा गांव के पास कार और ट्रेलर में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार
बताया जा रहा है कि कार सवार अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सोनावा गांव के पास कार की ट्रेलर से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई. आसपास के लोगों ने तत्काल घायल कार सवारों को बाहर निकाला, जिससे वह जलने से बच गए.
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार में सवार पांच लोग अयोध्या में दर्शन करने गए थे. वहां से सभी लौट रहे थे.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
पुलिस ने मृतकों की पहचान विकास कुमार (24 वर्ष) पुत्र राजू साहू और 26 वर्षीय अंकित साहू पुत्र सुभाष चंद्र के रूप में की. यह सभी प्रयागराज के करेली के रहने वाले थे. घायलों में प्रयागराज नैनी चकताना निवासी 18 वर्षीय अखिल साहू, करेली करेड़ा के 24 वर्षीय सत्यम साहू और 25 वर्षीय विवेक शामिल हैं.
सीओ सिटी शिव नारायण वैश ने बताया
इस संबंध में सीओ सिटी शिव नारायण वैश ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.