UP News: गैस सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग, धमाके के साथ फटते रहे सिलेंडर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: शुक्रवार को गोंडा के भुलियापुर गांव की शांत फिजां में उस समय धमाके की आवाज गूंजने लगी, जब सिलेंडर लदे एक ट्रक में आग लग गई. चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर तक उछलकर सिलेंडर धमाके के साथ फटते रहे. बताया जा रहा है कि ट्रक लखनऊ से गैस सिलेंडर लेकर गोंडा जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही गोंडा के कर्नलगंज और जरवल रोड थाने की पुलिस पहुंची और सभी को ढाई किलोमीटर पहले ही रोक दिया.

ट्रक के इंजन में लगी आग
जानकारी के अनुसार, ट्रक लखनऊ के गुडुंबा से सिलेंडर लादकर गोंडा सूर्या गैस एजेंसी आ रहा था. बताया जा रहा है कि किसी कारणवश ट्रक के इंजन में आग लग गई. चालक ने भुलियापुर के पास ट्रक को खड़ा किया और कूदकर अपनी चान बचाई. चालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने के लिए पेट्रोल पंप से फायर बुझाने का यंत्र लेकर पहुंचे, लेकिन आग तेज हो गई और सिलेंडर फटने लगे. ट्रक जलकर खाक में तब्दील हो गया.

करीब एक घंटे सिलेंडरों में होता रहा विस्फोट
करीब एक घंटे तक सिलेंडरों में विस्फोट होता रहा. गोंडा, बहराइच और अयोध्या से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई. कर्नलगंज व जरवल हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोका गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. संयोग अच्छा रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई. कर्नलगंज कोतवाल हेमंत गौड़ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. दोपहर 12 बजे हाईवे पर आवागमन बहाल कर दिया गया है. ट्रक में लदे 359 सिलेंडर क्षतिग्रस्त हो गए.

एसडीएम और एएसपी ने लिया जायजा
एसडीएम विशाल कुमार और एएसपी राधे श्याम राय ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. भारत पेट्रोलियम विभाग के अधिकारी व एजेंसी संचालक को बुलाया गया. घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया हमला, एक शख्स की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं....

More Articles Like This