UP News: यूपी के लखीमपुर खीरी दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यहां बुधवार की देर रात एक झोपड़ी में आग लग गई. इस घटना में जहां दो बच्चों की जलकर मौत हो गई. वहीं पिता की हालत नाजुक बनी हुई है. आग की इस दुर्घटना में पांच अन्य झोपड़ियां भी जली है. इनमें रखा गृहस्थी का लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया. जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली.
अज्ञात कारणों से लगी आग
जानकारी के अनुसार, खीरी थाना क्षेत्र के गांव रूद्रपुर खुर्द निवासी रामपाल छप्पर झोपड़ी में रहते हैं. बुधवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा थे. इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई. जब तक परिवार के लोग कुछ सोच पाते आग पूरी झोपड़ी में फैल गई. इसके अलावा आसपास को पांच अन्य झोपड़ियों को भी अपनी जद में ले लिया. आग लगते शोर-शराबा के बीच लोग घरों से बाहर निकले.
भाई की मौके पर मौत, बहन ने अस्पताल में तोड़ा दम
जलता हुआ छप्पर रामपाल के नौ वर्षीय पुत्र अंकित पर गिर गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बेटी अंजली (15 वर्ष) ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से झुलसे रामपाल (45 वर्ष) को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया. जहां हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में रामपाल की पत्नी भी झुलस गई. उनका भी उपचार किया गया है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारी, ली जानकारी
सूचना मिलने पर गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश साहा, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, तहसीलदार सुशील प्रताप ने मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी की. पीड़ित परिवारों के लिए भोजन आदि का प्रबंध कराने के निर्देश दिए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.