UP News: लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लख रुपये की कीमत के 49 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
क्षेत्राधिकारी निघासन महक शर्मा ने बताया
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी निघासन महक शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों से लगातार मोबाइल चोरी की शिकायतें मिल रही थी. सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है.
झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं आरोपी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी झारखंड के साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें गौतम महतो, धर्मेंद्र कुमार, शिवसागर और जयकुमार शामिल है. यह गिरोह संगठित तरीके से मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष पढ़ुआ निराला तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संदीप यादव, हेड कांस्टेबल जयचंद,अनिल कुमार,कांस्टेबल प्रेम किशोर, कृष्ण कुमार और सर्विलांस से कंप्यूटर ऑपरेटर शरद शुक्ला तथा कांस्टेबल महताब आलम की टीम शामिल रही है.
(रिपोर्ट, हर्ष गुप्ता)