UP News: चेकडैम में समा गई तीन चचेरे भाई-बहन की जिंदगी, मचा कोहराम

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी के ललितपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां रविवार को चेकडैम में नहाते समय तीन चचेरे भाई-बहन की में डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चेकडैम में नहाते समय डूबे तीनों
मिली जानकारी के अनुसार, तालबेहट अंतर्गत ग्राम बिगारी निवासी सुमित (14 वर्ष) पुत्र बैजनाथ राजपूत, अनुष्का (9) पुत्री मुकेश राजपूत और कल्लो (17) पुत्र जुगल राजपूत निवासी झांसी जो, रिश्तेदारी में बेगारी (काम करने के लिए) आई थी, रविवार को गांव के मजरा नागदा के नजदीक नागेश्वर मंदिर के पास चेकडैम में तीनों नहा रहे थे.

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की लगी भीड़
इसी दौरान गहरे पानी में तीनों पानी में डूबने लगे. एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों पानी समा गए. आसपास मौजूद लोगों की जैसे ही डूब रहे बच्चों पर नजर पड़ी, वह दौड़कर मौके पर पहुंचे. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने डूबे बच्चों की तलाश शुरु की. इस दौरान कल्लो को पानी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी.

घटना से घर में मचा कोहराम, शोक में डूबे ग्रामीण
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से डूबे दो बालकों की खोजबीन शुरु की. कुछ देर में दोनों के शव बाहर बरामद हुए. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक साथ तीन मासूमों की मौत जहां घर में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीण शोक के सागर में डूब गए. लोग घटना के लिए ऊपर वाले की दुहाई देते रहे.

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This