बिजनौरः यूपी के बिजनौर से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां रविवार की सुबह हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव गंगोड़ा जट के जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई. इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग झुलस गए.
फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चिकित्सक के पास भेजा. हादसे में मृत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी अमित कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना का कारण पटाखों की पैकिंग करते समय हुए घर्षण होना बताया जा रहा है.
धमाके से दहला इलाका
बताया जा रहा है कि झालू-गंगोड़ा मार्ग में जंगल में नहटौर निवासी अकबर अब्बास की तिल्ली बम बनाने वाली फैक्ट्री है. ग्रामीणों की माने तो इस पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह करीब पांच श्रमिक पटाखा बना रहे थे. इसी दौरान अचानक पटाखा की बारूद में धमाका हो गया. तेज धमाके के साथ आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि सीमेंट का टीन शेड की छत उड़ गई. धमाके से आसपास का इलाका दहल गया.
एएसपी सिटी ने बताया
एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी और हल्दौर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में एएसपी सिटी ने बताया कि फैक्ट्री का 2028 तक पटाखा बनाने का लाइसेंस हैं. संभावना है कि पैकिंग के दौरान बारूद में हुए घर्षण होने के चलते यह हादसा हुआ है। घटना की जांच की जा रही है.