UP News: कभी-कभी ऐसी घटनाएं भी देखते सुनने को मिलती है, जिसके बारे में हम सोचने को विवश हो जाते है कि क्या कोई ऐसा भी कर सकता है. कुछ इसी तरह की सोचने वाली घटना यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आई है. यहां एक नशेड़ी बेटे में अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद कातिल बेटा फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
बेटे ने हथौड़े से माता-पिता के सिर पर किया वार
दिल दहला देने वाली यह घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात आरोपी विश्वमेष उर्फ लाला शराब के नशे में घर पहुंचा. किसी बात को लेकर अपने माता पिता से झगड़ने लगा. मामला शांत होने की बजाय बढ़ता ही गया. इसी बीच सिरफिरे बेटे ने पिता जगदीश (70 वर्ष) और मां शिवप्यारी (68 वर्ष) के सिर पर बारी-बारी से हथौड़े से कई वार कर दिया.
घटना के बाद फरार हुआ कातिल बेटा
लहूलुहार दंपति गिरकर छटपटाने लगे. माता-पिता के इस छटपटाहट को दरकिनारे करते हुए हमलावर बेटा वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर पास-पड़ो के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि दोनों की सांसें चल रही थीं. तत्काल दोनों को सीएचसी लाई. यहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, यहां लाने पर दोनों ने दम तोड़ दिया.
फरार कातिल बेटे की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई है, जो लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हैं. उधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. लोग दुखी मन से यह कह रहे हैं कि पुत कपूत बनते हुए अपने ही माता-पिता की जान ले ली.