UP: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार जेल में बंद अब्बास अंसारी से उनके भाई उमर अंसारी मिले. कासगंज की पचलाना जेल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी बंद हैं. मंगलवार को उनसे मिलने उनके भाई उमर अंसारी और पत्नी निकहत पहुंचीं. जेल से बाहर निकलने पर उमर अंसारी ने मीडिया से बात की.
जेल में बंद अब्बास को परिवार के लोगों से मिलने का इंतजार था. पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार आज घर से कोई उनसे मिलने पहुंचा. हालांकि इससे पहले उनके वकील उनसे मिले थे. सुबह पत्नी निकहत अपने देवर उमर अंसारी के साथ पचलाना जेल पहुंचीं. यहां उन्होंने पति से मिलने के लिए पर्ची लगाई.
#WATCH कासगंज: मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी से मिलने उनके भाई उमर अंसारी कासगंज जेल पहुंचे।
मुलाकात के बाद उमर अंसारी ने बताया, "मुलाकात हो गई। वे स्वस्थ हैं, रोज़ा रख रहे हैं…ज़मानत का प्रयास चल रहा है। कोर्ट में लंबित है, उम्मीद है जल्द ज़मानत हो जाएगी।" pic.twitter.com/youLiIpqDc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
अब्बास से मुलाकात के लिए दोपहर 1.30 बजे का समय दिया गया था. तय समय पर वह लोग अब्बास से मिले. जेल से निकलने के बाद उमर ने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन उमर अंसारी ने बताया कि मुलाकात हो गई. वे स्वस्थ हैं, रोजा रख रहे हैं. उनके जमानत का प्रयास चल रहा है. मामला कोर्ट में लंबित है. उम्मीद है कि जल्द ही उनकी जमानत हो जाएगी.