UP Police Paper Leak: योगी सरकार का एक्शन, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया गया है. उनकी जगह अब राजवी कृष्ण को भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी मिली है.

पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाकर सरकार ने प्रतीक्षा में डाल दिया है. 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को अब भर्ती बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

यूपी एसटीएफ ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
यूपी के सभी 75 जिलों में 17 व 18 फरवरी को आयोजित की गई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक को लेकर यूपी एसटीएफ ने बीती 2 मार्च को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ को इनके पास से प्रवेश पत्र और अन्य अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं. मामले में विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. गिरफ्तार किए गए अरोपियों में प्रयागराज का अजय सिंह और सोनू सिंह यादव शामिल हैं.

सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रदेश के करीब 50 लाख युवाओं ने भाग लिया था. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। पेपर लीक के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान किया गया था. वहीं एक मार्च को एसटीएफ ने लोनी के पुश्ता पुलिस चौकी के पास से एक और आरोपी कपिल तोमर निवासी ग्राम बेगमाबाद गढ़ी बागपत को गिरफ्तार किया था.

Latest News

50 साल में पहली बार हुआ ये कमाल! 342 भारतीय सिख श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचेगा पाकिस्तान

Pakistan Guru Dham Darshan: बैसाखी का पर्व मनाने के लिए 342 भारतीय सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए...

More Articles Like This

Exit mobile version