Ghaziabad Crime: गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां नंदग्राम क्षेत्र राधाकुंज कॉलोनी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने पहले अपनी पत्नी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
पत्नी के सिर पर और अपनी कनपटी पर मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, राधाकुंज कॉलोनी निवासी कुलदीप त्यागी ने बुधवार की सुबह घर में पहले अपनी पत्नी अंशु त्यागी के माथे में गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी कनपटी से सटाकर गोली मारकर खुदखुशी कर ली.
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया
इस संबंध में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि राधाकुंज कॉलोनी निवासी कुलदीप त्यागी (47 वर्ष) और उनकी पत्नी अंशु त्यागी (45 वर्ष) का शव कमरा में मिला है. अंशु त्यागी के माथे में गोली लगी थी और कुलदीप त्यागी की कनपटी पर. कमरा अंदर से बंद था. सूचना पर पहुंची नंदग्राम पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. दोनों को मरियम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दंपत्ती को मृत घोषित कर दिया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.