बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में बदमाश की गोली से अहार थाना प्रभारी यंग बहादुर और हेड कांस्टेबल आरिफ घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया
इस संबंध में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी और थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह अहार के इनामी अपराधियों के संबंध में बातचीत के लिए स्वाट टीम कार्यालय आए हुए थे. इसी दौरान एक सूचना पर सीओ अनूपशहर, थाना प्रभारी अहार व स्वाट टीम मामन चुंगी चौराहे पर पहुंचे, तो सामने से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए.
बाइक सवारों की जैसी ही पुलिस पर नजर पड़ी, बाइक को ठंडी प्याऊ वाले रोड की तरफ मोड़कर भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई.
सामने से थाना खुर्जा देहात की गाड़ी आता देख बदमाश बाइक को जानखेडा से वलीपुरा नहर की तरफ मोड़कर भगाने लगे. सामने से थाना सिकन्द्राबाद पुलिस व थाना कोतवाली देहात पुलिस को आता देख बदमाशों ने बाइक छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग की. इससे थाना प्रभारी अहार यंगबहादुर व हेड कांस्टेबल आरिफ गोली लगने से घायल हो गए. वहीं बदमाश की गोली सीओ अनूपशहर गिराजाशंकर त्रिपाठी, स्वाट प्रभारी राहुल की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, जिससे दोनों बच गए.
इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से की डेढ़ लाख का इनामी राजेश ढेर हो गया. बदमाश की गोली लगने से अहार थाना प्रभारी यंग बहादुर, हेड कांस्टेबल आरिफ घायल है. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बदमाश के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.