UP: सपा विधायक का आलीशान आवास होगा कुर्क, इस केस में कोर्ट ने दिया आदेश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भदोहीः नौकरानी की आत्महत्या केस में भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आदेश की अवहेलना पर न्यायालय ने उनके मालिकाना मोहल्ले स्थित तीन मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश दिया है. वहीं, फरार चल रही उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ धारा 209 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

फंदे से लटककर नौकरानी ने दी थी जान
मालूम हो कि भदोही के सपा के विधायक जाहिद जमाल बेग के मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास में नौकरानी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने विधायक जाहिद बेग के साथ ही उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य मामलों में मुकदमा पंजीकृत किया था.

बेटे की हुई थी गिरफ्तारी, विधायक ने किया था आत्मसमर्पण
इस मामले में पुलिस ने बेटे की गिरफ्तारी की थी. जिसके बाद विधायक ने एमपीएमएल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. इस समय विधायक प्रयागराज के नैनी और बेटा जईम वाराणसी जेल में बंद है. दूसरी तरफ कोर्ट ने फरार चल रही उनकी पत्नी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था.

कोर्ट की नोटिस का समय समाप्त होने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित न होने पर भदोही कोतवाली के विवेचक कमलेश कुमार ने विधायक की पत्नी के खिलाफ धारा 209 के तहत मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, न्यायालय के आदेश की अवहेलना के आरोप में कोर्ट ने मालिकाना मोहल्ले स्थित उनकी तीन मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश दिया है. एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि न्यायालय ने भदोही के सपा विधायक के आवास के कुर्की का आदेश दिया है. जल्द ही आदेश का अनुपालन करते हुए कार्यवाही की जाएगी.

Latest News

अक्टूबर में बढ़ा भारत का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन, रिकॉर्ड 6,115 करोड़ रुपये पहुंचा

भारत सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, त्योहारी महीने के दौरान भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल...

More Articles Like This