बहराइचः यूपी के बहराइच में भीषण सड़क हादसा हुआ. शुक्रवार की देररात रात तेज रफ्तार बेकाबू बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में जहां तीन दोस्तों की मौत हो गई, वहीं चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे का शकार हुए मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
बाइक से मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे चार दोस्त
जानकारी के अनुसार, यह हादसा विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बढ़नी भुलईया गांव में हुआ. बताया गया है कि गांव निवासी सरोज यादव, दीपक अपने साथियों अमकोलवा गांव निवासी वैदिक कुमार उर्फ बंटी चौहान (22 वर्ष) और महेश चौहान (21 वर्ष) के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में जाने के लिए एक ही बाइक पर निकले.
मांगलिक कार्यक्रम मानगढ़ गांव में था. कार्यक्रम में जल्द पहुंचने की जल्दबाजी में बाइक तेज रफ्तार से चला रहे थे. जैसे ही गांव से निकले मोड़ पर रफ्तार अधिक होने की वजब से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन
हादसे में बाइक सवार घायल चीख-पुकार करने लगे. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंची. खबर मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
तत्काल सभी घायलों को इकौना सीएचसी ले जाया गया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने वैदिक, सरोज और दीपक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल महेश चौहान की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.
थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया
इस संबंध में विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया सड़क हादसे में तीन युवकों के मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया. हादसे का शिकार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. घटना की जांच की जा रही है.