UP News: यूपी के फतेहपुर से एक युवक की दबंगई की खबर सामने आई है. पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर इस युवक ने मोबाइल नंबर न देने पर बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ की,बल्कि छात्रा के विरोध करने पर आरोपी और उसके परिजनों ने छात्रा के परिवार पर हमला भी किया. यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है. सीओ के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
मोबाइल नंबर न देने पर युवक ने छात्रा से की अश्लील हरकत
बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा का आरोप है कि गांव का ही सूरज उर्फ कामता उसे कॉलेज आते-जाते समय कई बार मोबाइल नंबर मांग चुका था. जब उसने नंबर देने से मना कर दिया तो, बीते 27 मार्च की रात करीब 10 बजे आरोपी ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और जबरदस्ती घसीटकर ले जाने लगा. इस दौरान उसने मेरे साथ अश्लील हरकतें भी कीं.
विरोध करने पर छात्रा के परिजनों को पीटा
मेरे द्वारा शोर मचाने पर जब मेरा परिवार विरोध करने पहुंचा, तो सूरज के परिवार के लोग मेरे दरवाजे पर आ धमके. उन्होंने गाली-गलौज की और मना करने पर मेरे परिवार को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीटा.
FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
छात्रा ने मामले की शिकायत बिंदकी सीओ वीर सिंह से की, जिसके बाद बकेवर थाना प्रभारी महेश सिंह ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषियों के कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)