अयोध्याः यूपी के अयोध्या से दुखद खबर सामने आई है. यहां शादी की खुशियों वाले परिवार उस समय दुखों के सागर में डूब गया, सुहागरात पर ही दूल्हा और दुल्हन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रीतभोज की तैयारियों के बीच परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई.
7 मार्च को हुई थी शादी, चल रही थी प्रीतिभोज की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार, कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला निवासी प्रदीप की शादी 7 मार्च को डीली सरैया की रहने वाली शिवानी से हुई थी. 8 मार्च को दुल्हन विदा होकर ससुराल आई थी. शादी को लेकर परिवार के लोगों की खुशियां हिलोरे मार रही थी. खुशियों के बीच घर में प्रीतिभोज की तैयारी चल रही थी.
दरवाजा तोड़ कमरा में घुसे परिजन तो उड़े होश
रविवार की सुबह जब 7 बजे तक दूल्हा-दुल्हन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजन चिंतित हो गए. लोगों द्वारा खटखटाने और आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. इस पर परिवार के लोगों को शक हुआ. लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो सभी होश उड़ गए.
बिस्तर पर मृत मिली दुल्हन और फंदे से लटकता मिला दूल्हा
लोगों ने देखा कि दुल्हन बिस्तर पर मृत पड़ी थी और तो दूल्हा छत के हुक से फंदा से सहारे लटक रहा था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना लड़की के परिवार वाले और पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना से शादी वाले घर में पसरा मातम
इस घटना से शादी वाले घर में मातमी सन्नाट पसर गया. परिवार के लोग बिलखने लगे. वहां मौजूद पास-पड़ोस के लोग बिलख रहे लोगों को सांत्वना देने में जुट गए. हर कोई इस घटना को लेकर ऊपर वाले की दुहाई दे रहा है.
घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों से पता चल सकेगा. हर एंगल से घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. उधर, इस घटना की लोग दुखी मन से चर्चा कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि सुहाग रात की रात ही जीवन की शुरुआत करने से पहले ही दूल्हा-दुल्हन एक साथ इस दुनियां से विदा हो गए.