UP News: लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया था. उसके पैर में गोली लगी थी. इलाज के दौरान लुटेरे की मौत हो गई. मृतक कमलेश ठाकुरगंज का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार, उस पर 28 केस दर्ज था. पुलिस ने इसे जानकीपुरम में भिठौली से सीडीआरआई जाने वाले मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था.
मालूम हो कि जानकीपुरम पुलिस को 22 अक्टूबर की रात करीब सवा 9 बजे सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग भिठौली के पास देखे गए हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच और जानकीपुरम पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग शुरू की थी.
इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे. पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो कमलेश तिवारी के बाएं पैर में लगी. वहीं, उसका साथी भागने में सफल रहा.
महिला की चेन लूटकर हुआ था फरार
कमलेश पर गैंगस्टर का भी मुकदमा था. कमलेश ने जानकीपुरम सेक्टर-एफ निवासी विकास कुमार सिंह की 62 वर्षीय मां शैलबाला की चेन लूट ली थी. शैलबाला पोती वामिका के साथ घर के बाहर टहल रही थीं. तभी स्कूटी से आए कमलेश और उसका साथी पता पूछने के बहाने शैलबाला की चेन छीनकर आकांक्षा परिसर की ओर फरार हो गए थे.
कमलेश का केजीएमयू में चल रहा था इलाज
मुठभेड़ के दौरान घायल कमलेश का केजीएमयू में इलाज चल रहा था. कमलेश को गोली लगने के बाद इंफेक्शन हो गया था. डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन इंफेक्शन फैलने से नहीं रोका जा सका. इंफेक्शन की वजह से कमलेश ने दम तोड़ दिया.