UP: यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा से चौंकाने वाला मामला सामन आया है. यहां फ्लैट में ही गांजे की खेती की जा रही थी. फ्लैट में उन्नत तकनीक से गांजे की खेती की जा रही थी. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
फ्लैट में की जा रही थी उन्नत किस्म की गांजे की खेती
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की पार्श्वनाथ सोसाइटी में बीटा 2, इकोटेक 1, नारकोटिक्स कंट्रोल पुलिस ने एक फ्लैट में अवैध गांजे की खेती का खुलासा किया है. सोसायटी के टावर नंबर-5 फ्लैट नंबर 1001 में उन्नत किस्म के गांजे की खेती की जा रही थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने फ्लैट में उन्नत तकनीक से गांजे की खेती का इंतजाम कर रखा था और इसकी सप्लाई डार्क वेब के जरिए करता था.
कई पौधे और आधुनिक उपकरण बरामद
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फ्लैट से गांजे के कई पौधे और खेती में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक उपकरण बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांजे की इस खेती से बड़े पैमाने पर काले धन की कमाई कर रहा था.
आरोपी राहुल ग्राहकों से संपर्क और सौदे के लिए डार्क वेब का सहारा लेता था. इसी वजह से वह पुलिस की नजरों से बच रहा था.
इस मामले में पुलिस अब गहराई से जांच कर रही है कि कहीं और भी इस प्रकार की गतिविधियों में अन्य लोग शामिल तो नहीं हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार है, जब इतनी उन्नत तकनीक से फ्लैट में गांजे की खेती पकड़ी गई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.