UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के धमकी का एक वीडियो वायरल हुआ है. 11 सेकंड के इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हैं.
इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अभिषेक कुमार दुबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह सनातन धर्म सर्वोपरि नामक वाट्सएप ग्रुप में जुड़े हैं.
इस ग्रुप में 533 सदस्य हैं. उसी ग्रुप के एक सदस्य, जो ग्रुप एडमिन भी है, ने एक वीडियो डाला, जिसमें एक व्यक्ति मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कह रहा है कि योगी को बम से उड़ा दूंगा.