UP: बीजेपी विधायक और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: मथुरा से सनसीखेज खबर आ रही है. यहां के मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और उनके बेटे को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद भाजपा विधायक और उनका परिवार भयभीत है. विधायक के तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है.

एक निजी प्रादेशिक टीवी चैनल पर विधायक ने दिया था बयान
दरअसल, भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने कुछ दिन पहले एक निजी प्रादेशिक टीवी चैनल पर एक राजनीतिक पार्टी की महिला प्रमुख के खिलाफ बयान दिया था. उन्हें सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी बताया था. इसके बाद से अज्ञात लोगों द्वारा विधायक को फोन पर जान से मारने की धमकियां और गालियां दी जा रही हैं. उनके बेटे को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है.

बीजेपी विधायक ने बताया
सोशल मीडिया एक्स पर लिखा जा रहा है कि जो भी विधायक की जीभ काटकर लाएगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. बीजेपी विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि 25 अगस्त की रात 8 बजकर 47 मिनट पर उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया. धमकी देते हुए कहा कि टीवी पर बहुत बयान देते हो. हमारे नेता ने तुम्हें जान से मारने का आदेश दिया है. तुम कुछ भी कर लो. हमसे बच नहीं पाओगे.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया
पुलिस को गई तहरीर में विधायक ने लिखा है कि उनके परिवार को खतरा है. ये असामाजिक तत्व कुछ भी कर सकते हैं. इस संबंध में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज लिया गया है. फोन करने वाले की तलाश शुरु कर दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This