पीलीभीतः यूपी के पीलीभीत से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां इलाके में सोमवार की आंधी रात के बाद लोगों की नींद उस समय उड़ गई, जब एक किसान सुखविंदर सिंह के घर में बाघ घुस गया. टॉयलेट करने उठे बच्चे की जैसे ही दीवार पर बैठे बाघ पर नजर पड़ी, वह चिल्लाने लगे. परिवार के लोग बाहर निकले और बाघ को देखा तो उनमें भी हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी होते ही इलाके के लोगों की नींद उड़ गई.
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
ग्रामीणों तत्काल ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर लोग एकत्र हो गए. सुबह करीब पांच बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद दीवार के चारों ओर जाल लगा दिया. बाघ को देखने के लिए मंगलवार की सुबह आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोग दहशत भरी नजरों से बाघ को देखते रहे.
किसान ने कहा, सुबह 10 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे आला-अफसर
किसान का कहना है कि आठ घंटे बीतने के बाद भी विभाग के हाथ खाली हैं. वन विभाग बाघ को पकड़ने की कोई योजना नहीं बना रहा है. भीड़ को रोकने के लिए एसओ अचल कुमार फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं. किसान का कहना है कि वन विभाग के आला-अफसर सुबह 10 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. घंटों मशक्क के बाद बाघ को बेहोश कर वन कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.