UP: आपस में टकराई राज्यपाल की फ्लीट में शामिल गाड़ियां, ACP सहित कई लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः मंगलवार की सुबह राजधानी लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में उनके स्टाफ के सदस्य घायल हो गए. यह दुर्घटना शहीद पथ हुई.

लखनऊ एयरपोर्ट से आ रहे थे राज्यपाल
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 8:10 बजे राज्यपाल लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ की ओर रवाना हुए. राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे. एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से शहीद पथ के रास्ते जा रहे थे. इसी दौरान लुलु मॉल के पास अचानक फ्लीट की कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में पुलिसकर्मियों सहित कुछ स्टाफ के सदस्य घायल हो गए.

हादसे के कारणों का पता लगा रही पुलिस
बताया जा रहा है कि फ्लीट के सामने अचानक एक वाहन ने ब्रेक लगा दिया था, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई. हादसे में राज्यपाल सुरक्षित हैं. पुलिस हादसे का कारणों का पता लगा रही है. हादसे के बाद सुरक्षा में तैनात अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

Himachal Pradesh Governor fleet met with an accident in Lucknow Many people were injured

हादसे की वजह से शहीद पथ पर लगा जाम
फ्लीट में एसीपी गाजीपुर भी शामिल थे. वह भी घायल हुए हैं. उनको दूसरी गाड़ी से भेजा गया. हादसे की वजह से शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया. जाम की वजह से आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वह समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच सके.

Latest News

Yogi सरकार सभी प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का कर रही प्रबंध

Varanasi: शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि पर यदि आप विंध्याचल धाम जाना चाहते हैं तो योगी सरकार आप...

More Articles Like This