लखीमपुर खीरीः बुधवार की रात यूपी के लखीमपुर खीरी में तेज आंधी के साथ आफत का बारिश हुई. आंधी और तेज बारिश के बीच ईसानगर और नीमगांव थाना इलाके में दीवार ढहने से तीन लोगों की जान चली गई. मृतकों में महिला और किशोर शामिल है. इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहली दुर्घटना
बुधवार की रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान थाना ईसानगर इलाके के गांव गोडवा मजरा गणेशपुर में एक सरकारी नलकूप की पक्की दीवार गिर गई. इस दुर्घटना में तालाब में मछलियों की रखवाली कर रहे परसादी (75 वर्ष) घायल हो गए, जबकि उनके साथ झोपड़ी में सो रहे पोते अजय कुमार (15 वर्ष) पुत्र राम मंतर लाल की मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी दुर्घटना
दूसरी दुर्घटना ईसानगर इलाके के मोहनपुरवा मजरा शेखपुर में हुई. घर में सो रही गायत्री देवी (50 वर्ष) पत्नी मौजी लाल की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि उसके पास सो रहा बेटा राजेश (30 वर्ष) और उनकी पांच वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई.
तीसरी दुर्घटना
तीसरी दुर्घटना में नीमगांव थाना क्षेत्र के आमघट गांव निवासी किशोर की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. कई मवेशियों की भी मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, इन हादसों के लिए लोग ऊपर वाले की दुहाई दे रहे हैं.