US: हाइड्रोथर्मल में विस्फोट, Video में कैद हुआ दिल दहलाने वाला मंजर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hydrothermal Explosion at Yellowstone: बुधवार को दक्षिणी मोंटाना और पूर्वी इडाहो में स्थित येलोस्टोन नेशनल पार्क में अंडरग्राउंड हाइड्रोथर्मल विस्फोट हो गया. इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही यह विस्फोट हुआ, वैसे ही वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं.

जान बचाकर भागते नजर आए टूरिस्ट
बताया जा रहा है कि ये विस्फोट नेशनल पार्क के बिस्किट बेसिन क्षेत्र में हुआ है. वीडियो में कई टूरिस्ट अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी जा सकती है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि विस्फोट से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, बिस्किट बेसिन और उसके पार्किंग स्थल और बोर्डवॉक को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

विस्फोट के बाद मलबे से भर गया बोर्डवॉक
विस्फोट के बाद लिए गए वीडियो में बोर्डवॉक को मलबे से भरा हुआ देखा जा सकता है. यूएसजीएस ने कहा कि इस तरह के विस्फोट तब होते हैं, जब ‘पानी अचानक भूमिगत भाप में बदल जाता है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ये घटनाएं येलोस्टोन में आम हैं.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This