US: वॉटर पार्क में गोलीबारी, दो बच्चों सहित आठ लोग घायल, मृत मिला हमलावर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वॉशिंगटनः अमेरिका में आएदिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही है. इसी क्रम में गोलीबारी की एक और घटना सामने आई है. शनिवार की देर शाम मिशीगन में को वॉटर पार्क में एक व्यक्ति ने जमकर गोलीबारी की. इस घटना में दो बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए. गोलीबारी के बाद शूटर एक घर में छिप गया था, जिसे पुलिस ने घेर लिया. हालांकि, बाद में हमलावर मृत पाया गया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी ओकलैंड काउंटी शेरिफ माइकल बुचर्ड ने दी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुलिस विभाग ने कहा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुलिस विभाग ने पोस्ट करते हुए कहा, “रोशेस्टर हिल्स में ऑर्बन के स्प्लैश पैड पर सक्रिय शूटर छिपा हुआ था. वह अभी भी घटनास्थल पर सक्रिय है. हमने लोगों को इस स्थान से दूर रहने की सलाह दी है. इस गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए. ओकलैंड काउंटी शेरिफ ने कहा कि आरोपी स्प्लैश पैड पर शाम के पांच बजे पहुंचा. वह अपने वाहन से उतरने के बाद ही गोलीबारी करने लगा. उसने कई बार अपनी बंदूक में गोली भरी. उसने 28 बार गोली दागी.”

हालांकि, इस गोलीबारी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस का मानना है कि गोलीबारी बिना किसी मकसद के की गई है. रोशेस्टर हिल्स के मेयर बर्यान बर्नेट ने कहा कि पुलिस ने हमले वाली जगह को सुरक्षित कर लिया है. रोशेस्टर हिल्स दमकल विभाग भी मौके पर मौजूद हैं. घायलों के स्वस्थ होने के लिए लोग लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. मालूम हो कि 2024 में अमेरिका में अबतक 215 से अधिक गोलीबारी की घटना हो चुकी है.

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This

Exit mobile version