US: मोबाइल को लेकर आप लोगों ने तरह-तरह की घटनाएं सूनी होगी. मोबाइल को लेकर ब्राजील से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ रहा है. मोबाइल फोन छीन लिए जाने से परेशान एक किशोर के सिर पर खून सवार हो गया. उसने अपने माता-पिता और बहन की गोली मारकर हत्याकर दी. इतना ही नहीं कई दिनों तक उनकी लाश के साथ घर में रहा. इस घटना का खुलासा होने पर हर किसी का दिल दहल गया. यह वारदात साओ पाउलो में हुई. स्थानीय सुरक्षा मंत्रालय ने इसका खुलासा किया.
घटना के संबंध में जांच प्रमुख रॉबर्टो अफोंसो ने बताया कि नगर पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी ने एक लड़के को गोद लिया था. एक दिन उसका मां-बाप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे उसका फोन छीन लिया गया. इस बात से नाराज लड़के ने पिता की सर्विस बंदूक उठा ली और 57 वर्षीय पिता को पीठ में गोली मार दी.
इसके बाद वह ऊपर कमरे में गया, जहां उसकी बहन थी, उसने 16 वर्षीय अपनी बहन को चेहरे पर गोली मारी. घटना के समय मां घर पर नहीं थी. जब कुछ घंटे बाद मां घर पहुंची तो उसने मां की भी गोली मारकर हत्या कर दी.
यह वारदात शुक्रवार की है. शुक्रवार से सोमवार तक लड़का मां-बाप और बहन के शव के साथ घर में रहा. इस बीच वह सामान्य जिंदगी जी रहा था, वह जिम भी गया, बेकरी भी गया. शनिवार को किसी बात से नाराज होकर उसने मां के शव पर चाकू से वार भी किया.
सोमवार को लड़के ने खुद घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपना गुनाह कुबूल किया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. मालूम हो कि नाबालिग आरोपियों को ब्राजील में विशेष कानून के तहत संरक्षण मिल जाता है. व्यस्कों की तरह उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता.
हालांकि, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि इस घटना को लड़के ने अकेले किया या कोई और भी इसमें शामिल है. क्या लड़के ने किसी से फोन पर बात की? इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.