USA: अमेरिकी सेना का दावा, अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन के प्रमुख को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

USA: अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन के प्रमुख को सीरिया में ढेर कर दिया गया है. यह दावा करते हुए अमेरिकी सेना ने कहा कि उन्होंने खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े संगठन के प्रमुख को सीरिया में मार गिराया है.

अमेरिकी सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि हुरास अल दीन शूरा के परिषद सदस्य और शीर्ष आतंकी अबु अब्दुल रहमान अल मक्की को सीरिया में मार गिराया है. हुरास अल दीन, अल-कायदा से जुड़ा संगठन है और सीरिया में सक्रिय है. अमेरिका और पश्चिमी देशों के खिलाफ हमले में इस संगठन का नाम सामने आया है.

सीरिया में युद्ध के हालात में मानवाधिकारों पर नजर रखने वाले एक संगठन ने बताया कि सीरिया के दक्षिणी इलाके इदलिब में एक मोटरसाइकिल पर ड्रोन हमला हुआ. इसी हमले में मक्की की मौत हो गई. मक्की को सऊदी अरब का नागरिक बताया जा रहा है. मालूम हो कि सीरिया में अमेरिका के करीब 900 सैनिक तैनात हैं, जो अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के तहत वहां मौजूद हैं. इस्लामिक कट्टरपंथियों से मुकाबले के लिए सीरिया में अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की तैनाती की गई थी.

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version