Uttarakhand: रुड़की में हादसा, ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 5 मजदूरों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रुड़कीः उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यहां आज सुबह रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिर गई. इस हादसे में पांच श्रमिकों दर्दनाक की मौत हो गई. जबकि पांच श्रमिक घायल हो गए. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में उस समय हुआ, जब ईंट भट्ठे में कच्ची ईंटों को पकाने के लिए श्रमिक उनकी दीवार बना रहे थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

अचानक भरभराकर गिरी दीवार
जानकारी के अनुसार, लहबोली गांव में सवानी ब्रिक फील्ड है. यहां पर करीब सौ से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे. इस समय भट्टे पर कच्ची ईंटों की भराई का काम चल रहा है. घोड़ा बुग्गी से श्रमिक ईंटों को भट्ठे के अंदर ले जाकर उनकी दीवार बना रहे थे. इसी दौरान कच्ची ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे बड़ी संख्या में श्रमिक ईटों के नीचे दब गए. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद श्रमिक शोर-शराबा के बीच मौके की तरफ दौड़ पड़े. हाथों और जेसीबी से ईंटों को हटाकर दबे श्रमिकों को निकालने के लिए कोशिश में जुट गए.

हादसे में इनकी हुई मौत, ये हुए घायल
इस हादसे में मुकुल निवासी उदलहेड़ी थाना मंगलौर, साबिर निवासी मिमनाला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, अंकित निवासी उदलहेड़ी, बाबूराम निवासी लहबोली थाना मंगलौर और जग्गी निवासी ग्राम पिनना जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आशु, समीर सहित पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात एसके सिंह, एसडीएम विजयनाथ शुक्ला आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है.

Latest News

Cop-29: 300 बिलियन डॉलर बहुत कम और दूर की कौड़ी… भारत ने जलवायु वित्त पैकेज को किया खारिज

Cop-29: अजरबैजान की राजधानी बाकू में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भारत ने एक बार फिर साबित...

More Articles Like This

Exit mobile version