वाराणसी: सस्पेंड किए गए 11 सब इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिसकर्मी, जानिए क्या रही वजह?

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाराणसी: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर वाराणसी के पुलिस अफसर ने बड़ी कार्रवाई की है. वाराणासी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया है.

पुलिस कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले थे पुलिसकर्मी

मालूम हो कि नवरात्रि के बीच ही वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खुद रात के समय पिकेट से लेकर थाने तक हालात का जायजा लिया था. इस निरीक्षण के दौरान अपनी ड्यूटी से कुल 16 पुलिसकर्मी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे.

डयूटी के दौरान गैर हाजिर रहने वालों में 11 सब इंस्पेक्टर 3 दीवान और 2 सिपाही हैं. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित सब इंस्पेक्टर में शिवपुर, कैंट, मंडुवाडीह, लोहता, लालपुर थाने में तैनात थे, जबकि दीवान और सिपाही कैंट, दशाश्वमेध और लालपुर में तैनात थे.

मुख्यमंत्री योगी ने जारी किया था ये आदेश

मालूम हो कि बीते सप्ताह नवरात्रि, रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण पर्व के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल को लेकर अतिरिक्त सावधानियों बरती जा रही हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुमे की नमाज और ईद की नमाज के साथ ही नवरात्रि में नजर रखने का हर पुलिस कर्मियों को कड़ा आदेश जारी किया गया था. वाराणसी में सीएम योगी के इसी आदेश का सख्ती से पालन न करने पर 16 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है.

Latest News

PM Modi: मुद्रा योजना के लाभार्थियों संग पीएम मोदी की खास बातचीत, बोले- भारत में लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं

PM Modi: आज, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुद्रा योजना (Mudra Yojana Scheme) के 10 साल...

More Articles Like This

Exit mobile version