वाराणसीः यूपी के वाराणसी से बड़ी खबर आ रही है. यहां ईडी ने एक बड़े कारोबारी के ऑफिस पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी दो बैंकों से करोड़ों का फ्रॉड करने को लेकर की गई है.
बैंकों से 900 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले में शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ऑयल कारोबारी दीनानाथ झुनझुनवाला के ऑफिस पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, असिस्टेंट डायरेक्टर की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दीनानाथ झुनझुनवाला पर पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा से करीब 900 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप है. छापेमारी चल रही है.