दुबईः मंगलवार को भारी बारिश के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दुबई, जो कि अपने शुष्क और गर्म तापमान के लिए जाना जाता है, बाढ़ में डूब गया. इस हलचल वाले शहर में भारी बारिश ने आम जन-जीवन से जुड़ी गतिविधियों को पूरी तरह से ठप कर दिया. शहर में बाढ़ की स्थिति ने जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता बढ़ा दी है. भारी बारिश की वजह स दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में भी जलभराव हो गया. मालूम हो कि दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे व्यस्त एयर हब के तौर पर जाना जाता है.
एयरपोर्ट में जलभराव को देखते हुए आने वाली कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया. दुबई एयरपोर्ट पर आम तौर पर एक सामान्य शाम में करीबन 100 विमानों का आगमन होता है, लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण वहां जिस तरह के हालात हैं, उसके चलते उड़ानों को डायवर्ट किया गया. हालांकि, 25 मिनट बाद वहां धीरे-धीरे विमानों का आगमन फिर से शुरू हो गया था.
Dubai Airport right now
pic.twitter.com/FX992PQvAU— Science girl (@gunsnrosesgirl3) April 16, 2024
भारी बारिश के कारण उड़ान संचालन में देरी हुई या उड़ानों को रद्द किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रनवे पूरी तरह से पानी से डूब चुका है. एयरपोर्ट की पार्किंग भी आधी डूब चुकी है. एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सड़कों में भी जलभराव देखने को मिला. दुबई शॉपिंग मॉल में भी घुटने भर पानी भर चुका है.
Current weather in Dubai pic.twitter.com/v6dqxaA97A
— CLEAN CAR CLUB (@TheCleanCarClub) April 16, 2024
तेज बारिश के कारण दुबई की सड़कों को नुकसान हुआ है, विभिन्न घरों की छतों, दरवाजों और खिड़कियों से पानी रिसने लगा. तूफान का प्रभाव दुबई से आगे तक फैल गया है. पूरे संयुक्त अरब अमीरात के साथ पड़ोसी देश बहरीन भी बाढ़ में डूब गया. मौजूदा स्थिति को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. दूसरी तरफ बारिश और तूफान के कारण ओमान में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. बहरीन में भी तूफान के कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है.