वॉशिंगटनः अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर टकराने से बचे विमान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वॉशिंगटनः अजरबैजान और दक्षिण कोरिया में हाल ही में हुए दो बड़े विमान हादसों से लोग उबरे भी नहीं है कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर एक और बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया. दरअसल, हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकराने से बच गए. एटीसी की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ सेकेंड की देरी सैंकड़ों लोगों की जान पर भारी पड़ सकती थी. एक विमान में वॉशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम भी सफर कर रही थी.

FAA ने दिए जांच के आदेश
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. एफएए ने बयान में कहा कि लाइम एयर फ्लाइट 563 लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर उतरी थी और जैसे ही वह रनवे को पार करने वाली थी, तभी बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा निजी विमान भी टेकऑफ कर रहा था. स्थिति ऐसी बनी कि दोनों विमान बेहद करीब आ गए. हालात को देखते हुए एटीसी ने तुरंत की लाइम एयरलाइंस के विमान को रुकने को कहा. इससे विमानों की टक्कर बच गई. जब निजी विमान ने उड़ान भर ली, उसके बाद दूसरे विमान को रनवे पर जाने की इजाजत दी गई.

यह घटना प्लेन-स्पॉटिंग लाइवस्ट्रीम पर कैद की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर टीम द्वारा की लाइम एयर फ्लाइट को ‘रुको, रुको, रुको’ कहने का ऑडियो भी रिकॉर्ड है. वहीं, गोंजागा विश्वविद्यालय ने बयान में कहा, ‘विमान में सवार हमारी टीम के सदस्य स्थिति से अनभिज्ञ थे और हम आभारी हैं कि यह घटना बिना किसी को नुकसान पहुंचाए खत्म हो गई.’

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This

Exit mobile version