Washington: अमेरिका में तूफान का कहर, ताश के पत्ते की तरह बिखरे घर, 32 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाशिंगटनः अमेरिका के कई हिस्सों में आए भीषण तूफान ने तबाही मचा दी है. इससे लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई राज्यों में स्कूल भी नष्ट हो गए हैं. अभी तक कम से कम 32 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. शुक्रवार को शर्मन काउंटी में धूल भरी आंधी चलने से हाईवे पर हुए हादसे में आठ लोगों की जान चली गई.

मिसिसिपी के गवर्नर ने बताया
मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने बताया कि तीन काउंटियों में 6 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग लापता हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मिसौरी में किसी भी अन्य राज्य की तुलना में ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं.

इस बीच, सुरक्षाकर्मियों ने जानकारी दी कि टेक्सास पैनहैंडल के अमरिलो में धूल भरी आंधी चलने की वजह से कार दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई. देशभर में एक बड़े तूफानी सिस्टम ने तेज हवाएं चलाई हैं, जिस कारण से ये मौतें हुई हैं. 100 से अधिक जंगलों में आग लगने की भी खबर सामने आई है.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने जारी की चेतावनी
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शनिवार की सुबह से ही सुदूर पश्चिमी मिनेसोटा और सुदूर पूर्वी दक्षिण डकोटा के कुछ हिस्सों में बर्फानी तूफान की चेतावनी जारी की है. 3 से 6 इंच (7.6 से 15.2 सेंटीमीटर) तक बर्फ जमने की उम्मीद है. 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण बर्फबारी की स्थिति पैदा होने की आशंका है.
केंद्र ने कहा कि सबसे ज़्यादा जोखिम वाले क्षेत्र पूर्वी लुइसियाना और मिसिसिपी से लेकर अलबामा, पश्चिमी जॉर्जिया और फ़्लोरिडा पैनहैंडल तक फैले हुए हैं.

टेक्सास, कंसास, मिसौरी और न्यू मैक्सिको में गर्म, शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच दक्षिणी मैदानों में अन्य जगहों पर जंगली आग के तेजी से फैलने का खतरा था. टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी फॉरेस्ट सर्विस ने एक्स पर कहा कि अमरिलो के उत्तर-पूर्व में टेक्सास के रॉबर्ट्स काउंटी में लगी आग तेजी से एक वर्ग मील से बढ़कर 32.8 वर्ग मील हो गई. शुक्रवार शाम तक कर्मियों ने इसे आगे बढ़ने से रोक दिया.

More Articles Like This

Exit mobile version