कोलकाताः पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर आ रही है. यहां पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अर्जुन सिंह पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह जगदल के बैरकपुर में बीजेपी नेता के आवास पर देसी बमों से हमला किया गया. इसके साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की गई. इस हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का एक जवान घायल हुआ है.
अर्जुन सिंह का दावा है कि उनके पैर में भी एक छर्रा लगा है. हमले में वे बाल-बाल बच गए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगदल में उनके ‘मजदूर भवन’ स्थित घर के बाहर ये बम फेंके जाने और गोलीबारी की वारदात हुई है. इसको लेकर सियासत गर्म हो गई है. अर्जुन सिंह ने इस हमले के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को दोषी ठहराया है.
अर्जुन सिंह ने कहा- मेरी हत्या की साजिश
अर्जुन सिंह ने कहा कि ये हमले उनकी हत्या के मकसद से किए गए. उन्होंने दावा किया कि करीब 15 बम फेंके गए और एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई. धमाके की आवाज सुनकर जब वे अपने घर से बाहर निकले, उसी दौरान अचानक एक छर्रा उनके पैर में लग गया. उन्होंने दावा किया कि एक सीआईएसएफ जवान के पैर में चोट आई है.
This morning, when everyone was busy in Puja for Navratri, several jehadis and goons under the protection of Namit Singh, an accused in the NIA cases and son of the local @AITCofficial Councillor and supervision of the local police attacked my office-cum-residence Mazdoor Bhawan.… pic.twitter.com/mN1PoCvXaN
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) October 4, 2024
बीजेपी नेता ने एक्स पर किया पोस्ट
भाजपा नेता ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि आज सुबह जब सभी नवरात्रि की पूजा में व्यस्त थे, तब एनआईए मामलों में आरोपी और स्थानीय टीएमसी के पार्षद के बेटे नमित सिंह के संरक्षण में और स्थानीय पुलिस की निगरानी में कई जिहादियों और गुंडों ने मेरे कार्यालय और दफ्तर ‘मजदूर भवन’ पर हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.