West Bengal Blast: मुर्शिदाबाद में मकान में धमाका, तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

West Bengal Blast: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थित एक घर में ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है. बताया गया है कि यहां सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के खयेरतला गांव में एक घर में रविवार रात बम धमाका हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान की छत ढह गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. कथित तौर पर विस्फोटक मामून मोल्ला के घर में बनाए जा रहे थे.

ऐसा माना जा रहा है कि हादसे की शिकार तीनों लोग घर के अंदर बम बना रहे थे और उसी दौरान विस्फोट हुआ है. हालांकि, मृतकों के स्वजनों का दावा है कि बम मारकर तीनों लोगों की हत्या की गई है. पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने धमाके की तेज आवाज सुनी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आखिर हुआ क्या था.

बताया गया है कि मृतकों में मोल्ला, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख शामिल हैं. विस्फोट इतना तेज था कि जिस घर में विस्फोट हुआ, उसकी छत भी ढह गई. सूचना पर पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, मकान के मलबे की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के पीछे और कौन-कौन शामिल था. यह घटना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और देसी बम निर्माण के खतरों को उजागर करती है. पुलिस ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की है.

More Articles Like This

Exit mobile version