West Bengal: CBI ने शाहजहां शेख के भाई सहित तीन को कोर्ट में किया पेश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

West Bengal: टीएमसी नेता शाहजहां शेख के भाई शेख आलमगीर सहित तीन को सीबीआई ने आज बशीरहाट की अदालत में पेश किया. तीनों को सीबीआई ने संदेशखाली में ईडी टीम पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने शेख आलमगीर के अलावा माफाजुर मोल्ला और सिराजुल मोल्ला को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों में शाहजहां शेख के भाई के अलावा दो अन्य लोग शाहजहां शेख के करीबी हैं और सीबीआई को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ से मामले में कई अहम जानकारी मिल सकती है.

ईडी की टीम पर हुआ था हमला
मालूम हो कि शाहजहां शेख पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले में आरोपी है और ईडी की एक टीम बीती 5 जनवरी को संदेशखाली में स्थित शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी. उस दौरान ईडी की टीम पर शाहजहां शेख के समर्थकों ने हमला किया था. इस हमले में ईडी के कई अधिकारी घायल हुए थे. ईडी ने इस मामले में शाहजहां शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उस घटना के बाद से ही शाहजहां शेख फरार चल रहा था.

बीते दिनों संदेशखाली में स्थानीय लोगों ने शाहजहां शेख सहित कई अन्य टीएमसी नेताओं पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था. कई स्थानीय महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर उनका यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया था. इस मुद्दे पर बंगाल की राजनीति में काफी हंगामा हुआ और भाजपा ने इस मुद्दे पर टीएमसी सरकार को जमकर कोसा. सरकार पर दबाव बना तो पुलिस ने भी फरार शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया था.

More Articles Like This

Exit mobile version