कोलकाता: सोमवार की रात पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान ने कहर बरपाया. आंधी-तूफान के साथ मुसलधार बारिश हुई. राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वी बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह जानकर बहुत दुख हुआ कि सोमवार की रात आंधी और बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पूर्वी बर्धमान में पांच, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि नदिया जिले में दीवार गिरने से दो और लोगों की मौत हो गई. इसी तरह दक्षिण 24 परगना जिले में आंधी के कारण पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Profoundly sad to know that 9 persons died due to thunderstorms and lightning last night (5 in Purba Burdwan, 2 each in Paschim Medinipur and Purulia), while 2 more persons died due to wall collapses in Nadia and 1 more due to tree collapse in South 24 Parganas. Our district…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 7, 2024
सीएम ने आगे कहा कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार राहत और सहायता राशि प्रदान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हर जगह जिला प्रशासन 24 घंटे काम कर रहा है.
पुरुलिया के अरसा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार युवक, प्रियरंजन कुमार (23 वर्ष), राहुल कुमार (25), सुरेश कुमार (24) और युधिष्ठिर कुमार (28 वर्ष) इसकी जद में आ गए. सभी एक तालाब के किनारे पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे. तत्काल उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्रियरंजन कुमार और राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को पुरुलिया के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
इसी तरह पूर्वी बर्धमान जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जिले के कटवा क्षेत्र में सोमवार की रात बिजली की जद में आने से उन्नति मांझी नामक 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं, केतुग्राम में बिजली गिरने से 11 साल की बच्ची की जान चली गई. जिसका नाम सुष्मिता सोरेन बताया जा रहा है. पश्चिम मेदिनीपुर में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.