West Bengal: TMC नेता सत्येन चौधरी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

West Bengal: पश्चिम बंगाल से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां रविवार की दोपहर मुर्शिदाबाद में TMC नेता सत्येन चौधरी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात बहरामपुर के चलटिया में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच में जुट गई.

बदमाशों ने नजदीक से मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोग बाइक पर आए और नजदीक से टीएमसी नेता को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. घायल सत्येन चौधरी को तत्काल मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूत्रों की माने तो सत्येन कभी अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे, लेकिन बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में चले गए. हाल ही में सत्येन की सत्ताधारी पार्टी से दूरियां काफी बढ़ गई थीं. रविवार दोपहर बदमाशों ने कथित तौर पर नजदीक से गोली मारकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Latest News

Israel Hezbollah War: इजरायल की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन हमले में हिजबुल्लाह कमांडर को किया ढेर

Israel Hezbollah War: इजरायल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायल की सेना ने एक बयान में बताया कि...

More Articles Like This

Exit mobile version