डोनाल्ड ट्रंप जीते तो विरोधी शख्स ने पत्नी-बेटे सहित चार को गोलियों से भूना, की आत्महत्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump News: अक्सर सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पोस्ट करने वाले शख्स ने अपने पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया. शख्स ने यह कदम ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद उठाया है. यह मामला अमेरिका के मिनेसोटा राज्य का है. शख्स ने अपनी पत्नी, पूर्व पत्नी और दो बेटों को मौत के घाट उतारने के बाद आत्महत्या कर ली. शख्स की पहचान एंथनी नेफ्यू (46 वर्ष) के रूप में हुई है.

पूर्व पत्नी और उसके बेटे को मारा
पुलिस के अनुसार, शख्स डोनाल्ड ट्रंप का मुखर विरोधी था. वह अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रंप विरोधी पोस्ट साझा करता था. वह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा था. पुलिस को दो घरों से पांच लोगों की लाशें मिली हैं. सबसे पहले एंथनी नेफ्यू की पूर्व पत्नी एरिन अब्रामसन (47 वर्ष) और उनके बेटे जैकब नेफ्यू (15 वर्ष) को गुरुवार को घर में मृत पाया गया. दोनों की मौत गोली लगने से हुई थी.

पत्नी और बेटे की घर में मिली लाश
डुलुथ पुलिस प्रमुख माइक सेनोवा ने बताया कि इस हत्याकांड को एंथनी नेफ्यू ने अंजाम दिया. जब उसके घर पुलिस पहुंची तो वहां उसकी 45 वर्षीय पत्नी कैथरीन नेफ्यू और सात वर्षीय बेटा ओलिवर नेफ्यू मृत मिला. एंथनी की लाश भी घर में मिली. उसने गोली मारकर आत्महत्या की है.

‘दुनिया अब शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में नहीं रह सकती’
एंथनी नेफ्यू डोनाल्ड ट्रंप को नापसंद करता था. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रंप के खिलाफ पोस्ट साझा करता था. मौत से पहले भी उसने ट्रंप के खिलाफ पोस्ट को साझा किया. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इसी साल जुलाई में एंथनी नेफ्यू ने पोस्ट किया था कि दुनिया अब शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में नहीं रह सकती. इसका एक बड़ा कारण धर्म है. मैं धार्मिक कट्टरपंथियों से भयभीत हूं, जो अपने गलत विश्वासों को मुझ पर और मेरे परिवार पर थोप रहे हैं. मेरे मन में चुड़ैल के रूप में सूली पर जला देने वाले या जलते क्रॉस पर सूली पर चढ़ा दिए जाने वाले विचार आते हैं.

ट्रंप पर फोटो से साधा था निशाना
एंथनी ने एक फोटो भी साझा की थी. इसमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प, राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की फोटो थी. ट्रंप की तस्वीर पर ‘नफरत’ शब्द लिखा है. वहीं, डेमोक्रेट नेताओं के नीचे आशा, ठीक और बढ़ो जैसे शब्द लिखे हैं. मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ प्रचंड जीत दर्ज की है. वे 20 जनवरी को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे.

Latest News

Guyana: गुयाना में 56 साल बाद भारतीय पीएम की ऐतिहासिक यात्रा, इन मुद्दों पर हो सकती है वार्ता

PM Modi to visit Guyana: प्रधानमंत्री मोदी 19-21 नवंबर को गुयाना का दौरा करेंगे. बता दें कि साल 1968...

More Articles Like This