मुरादाबादः ‘तेरी सुपारी ले ली, बताओ कहां हो गोली मारनी है’, मोबाइल पर ये धमकी एक सपा नेता को उस वक्त मिली, जब वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर लौट रहे थे. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
अखिलेश से मिल लखनऊ से लौट रहे थे जिला पंचायत सदस्य नावेद अहमद
जानकारी के अनुसार, मैनाठेर के ताहरपुर गांव निवासी नावेद अहमद उर्फ बबलू समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य और कारोबारी हैं. उनका गांव के पास ही पेट्रोल पंप है. बबलू ने बताया कि शुक्रवार को वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर लखनऊ से घर लौट रहे थे.
फोन आते ही घबरा गए सपा नेता
उनके साथ अन्य सपा नेता भी कार में थे. इसी दौरान अनजान नंबर से एक फोन आया. फोन रिसिव करते ही उधर से आवाज आई कहां हो तुम, फोन करने वाले ने कहा कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली है. बताओ कहा हो, गोली मारनी है. यह सुनते ही मैं घबरा गया. मैंने किसी साथी को यह बात नहीं बताई.
अनजान व्यक्ति ने फोन पर दी धमकी
इसके बाद भी आरोपित का फोन आया लेकिन, उन्होंने काट दिया. उस समय तो मैं समझा कोई ऐसे ही कॉल कर रहा होगा, लेकिन शनिवार की शाम को फिर इस अनजान व्यक्ति ने फोन करके धमकी दिया. इस मैं परिवार के लोगों के साथ थाने पहुंचा और मामले में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कितहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला की जांच शुरु कर दी गई है. उम्मीद है कि जल्द ही फोन करने वाले का पता लगा लिया जाएगा.