Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन का विशेष महत्व है. ग्रह-नक्षत्र समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं, जिसका असर लगभग सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. आज यायनी 01 अक्टूबर को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह अपनी स्वराशि कन्या राशि में गोचर कर गए हैं, जिसका असर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. ज्योतिष की मानें तो इस समय इन राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी के साथ कुबेर की विशेष कृपा प्राप्त होगी. जिसके चलते इस राशि के जातक बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां…
वृषभः बुध का कन्या राशि में होने वाला गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. बुध ग्रह आपकी गोचर राशि के धन भाव के स्वामी होकर पंचम स्थान पर भ्रमण करेंगे. जिसके चलते इस समय इस राशि के जातकों को चौतरफा मुनाफा होगा. नौकरी में प्रमोशन के चांस बन सकते हैं. ऑफिस में किसी महिला सहकर्मी के तरफ से प्रेम का प्रस्ताव मिल सकता है. संतान से जुड़ा कोई गुड न्यूज प्राप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः Grah Gochar 2023: ग्रह गोचर का बड़ा उलटफेर, मीन राशि वालों को लग सकता है तगड़ा झटका
मिथुनः बुध का कन्या राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बुध मिथुन राशि के लग्न भाव के स्वामी होकर चतुर्थ श्रेणी पर भ्रमण करेंगे. ऐसी स्थिति में इस राशि के जातकों को भौतिक सुख सुविधा का भरपूर लाभ मिलेगा. नए वाहन या भूमि खरीदने के प्रबल योग बनेंगे. इस राशि के प्राइवेट सेक्टर से जुड़े जातकों को किसी अच्छे कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है. वहीं प्यार से जुड़े मामलों में सोच समझकर निर्णय लेने की आवश्यकता है. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः Sharad Purnima: कब है शरद पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
वृश्चिकः बुध का यह गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध होगा. आमदनी में उम्मीद के मुताबिक इजाफा होगा. प्रॉपर्टी डीलिंग, शेयर मार्केट से जुड़े जातकों को मनचाहा लाभ होगा. आकस्मिक धन लाभ होने से आपकी किस्मत चमक सकती है. भूमि भवन में निवेश करने के लिए शुभ समय है. इस राशि के जातकों को गुड न्यूज मिल सकती है. शादी संबंधित प्रस्ताव आ सकता है. नौकरी में तरक्की के चांस हैं. ऑफिस में अधिकारी वर्ग आपके कार्यों की सराहना करेंगे. क्रोध को नियंत्रण में रखें. आपके सामने प्यार का प्रस्ताव आ सकता है.
ये भी पढ़ेंः Diwali Vastu 2023: दिवाली आने से पहले घर से बाहर कर दें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)