Numerology: ज्योतिष शास्त्र में कई बातों का वर्णन किया गया है. संख्याओं के माध्यम से व्यक्ति के गुण और स्वभाव को परिभाषित करने की क्षमता ज्योतिष शास्त्र में होती है. अंक ज्योतिष की बात करें तो हर मूलांक की कुछ विशेष बातें बताई गईं हैं. ऐेसे में आज हम मूलांक 3 वालों के लोगों के बारे में बात करने जा रहे हैं. मूलांक तीन का मतलब उन लोगों से है जो किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तिथि को जन्म लिए हैं.
दरअसल, ज्योतिष में इस बात का वर्णन है कि ऐसे लोगों का स्वामी गुरु बृहस्पति होते हैं. आइए इस आर्टिल में हम मूलांक 3 से जुड़े जातकों की के बारे में और उनके जुड़े गुणों के बारे में बात करते हैं.
साहसी होते हैं ये लोग
मूलांक तीन के जातकों के बारे में बात करें तो ये लोग स्वभाव से काफी साहसी होते हैं. हालांकि इसके बाद भी उनको जीवन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. प्रेम से जुड़े मामलों को लेकर ये काफी परेशान रहते हैं. इस मूलांक के लोगों का अक्सर अपने साथी के साथ मनमुटाव होता है. इस वजह से इनके रिश्ते काफी समय तक टिकते नहीं है. कई बार इस मूलांक के लोगों को प्रेम के रिश्तों में धोखा मिलता है. इस मूलांक के लोग अधिकतर अपना समय अकेले ही बीताते हैं.
यह भी पढ़ें- Monthly Horoscope: दिसंबर में चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, जानिए मासिक राशिफल
हारने वालों में से नहीं
मूलांक 3 के जातकों की एक अच्छी आदत ये होती है कि ये आसानी हार मानने वालों में से नहीं होते हैं. इतना ही नहीं ये लोग काफी क्रिएटिव और महात्वाकांक्षी होते हैं. ये जिस काम को एक बार ठान लेते हैं उसे पूरा कर के ही मानते हैं. धार्मिक जगहों पर जाने में रुचि रखते हैं, अपने घर पर धार्मिक आयोजन अक्सर कराते हैं. मूलांक 3 के जातक पढ़ने में काफी तेज होते हैं और कई डिग्रियां हासिल करते हैं. इस मूलांक के जातक जल्दी किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं.
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. द प्रिंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.)