Surya Shani Yuti in Kumbh 2024: अब से कुछ दिनों बाद नए साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी. ग्रह-नक्षत्रों के राशि परिवर्तन के हिसाब से यह साल बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. ज्योतिष के मुताबिक, साल 2024 में सूर्य और शनि की ताकतवर युति बनाने जा रहे हैं. सूर्य और शनि शत्रु ग्रह हैं. ऐसे में सूर्य शनि एक ही राशि में युति से कुछ राशि के जातकों को साल 2024 में संभल कर रहने की जरूरत है.
बता दें कि वर्तमान में कर्मों के न्याय देवता शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं. वहीं, 15 फरवरी 2024 में सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कर्मों के न्याय देवता शनिदेव ग्रहों के राजा सूर्य देव के पुत्र हैं. लेकिन सूर्य और शनि शत्रु ग्रह हैं. ऐसे में 3 राशियों पर शनि-सूर्य की युति कहर बनकर टूटेगी. इन राशि के जातकों 15 फरवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक कुछ मामलों में संभलकर रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां…
कर्कः फरवरी 2024 में बनने वाली शनि और सूर्य की युति कर्क राशि के जातकों को नुकसान पहुंचा सकती है. इस समय इस राशि के जातकों को गुप्त रोग जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है. वैवाहिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कारोबार में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस समय आपको सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा.
कन्याः शनि और सूर्य की युति कर्क राशि के जातकों को परेशान कर सकती है. सेहत संबंधी समस्या हो सकती है. वाहन चलाने में विशेष सावधानी बरतें. दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों में असफलता हाथ लग सकती है. ऑफिस के कार्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें. वरना नौकरी से हाथ धो बैठेंगे. व्यवसाय में नया निवेश करने से बचना होगा. वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.
मीनः फरवरी में कुंभ राशि में बन रही शनि-सूर्य की युति मीन राशि के जातकों ज्यादा प्रभावित करेगा. इस समय इस राशि के जातकों परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फिजुलखर्ची के चलते बजट बिगड़ सकता है. उधारी लेने से बचें. आप पर कोई झूठा आरोप लगा सकता है. नौकरी बदलने या नया कारोबार शुरू करने के लिए यह समय सही नहीं है. उधारी लेने से बचें. खानपान पर ध्यान दें. पेट संबंधित बीमारी से परेशान हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Plants: घर में भूलकर भी न लगाएं ये 5 पौधे, वरना छिन जाता है परिवार का सुख-चैन
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)