Vastu Tips: सनातन धर्म में नियमित पूजा-पाठ करने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि धार्मिक कार्य करने से न केवल हमारे मन को शांति मिलती है, बल्कि देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है. भक्तों को धार्मिक अनुष्ठान, मंत्र-जप, पूजा-पाठ आत्मसमर्पण और श्रद्धा के साथ करना चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, सकारात्मकता आदि का वास होता है, लेकिन कई बार पूजा-पाठ करने के बाद भी घर में तनाव का माहौल बना रहता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कुछ नियम बताए गए हैं, जिसे अपनाने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी कोई बाधा नहीं आती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपूर के बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है. माना जाता है कि कपूर के साथ कुछ चीजों को मिलाकर जलाने से नकारात्मकता दूर होती है. साथ ही घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं रहती है. आइए जानते हैं कि किन चीजों को कपूर के साथ जलाना चाहिए…
घी और कपूर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नियमित पूजा करते समय कपूर और घी को जलाकर आरती करनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति सभी प्रकार के दोषों से मुक्त होता है. इसके साथ ही घर में हमेशा सुख-समृद्धि और सकारात्मक वातावरण का वास होता है.
ये भी पढ़ें- Pitra Dosh Upay: पितृदोष से बचने के लिए कुछ गलतियों से करें परहेज, वरना जीवन में भूचाल ला देंगे नाराज पितर
कपूर और लौंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार, लौंग और कपूर मिलाकर जलाना चाहिए. इसे जलाकर पूरे घर में दिखाने से घर की सारी परेशानियां और नकारात्मकता दूर होती है. इस उपाय का शुभ परिणाम बहुत जल्द देखने को मिलता है.
पीपल का पत्ता और कपूर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीपल के पत्तों में कपूर जलाने से घर में हमेशा खुशियां बरकरार रहती हैं. इसके साथ ही मनुष्य को समाज में मान-सम्मान मिलता है. इस उपाय को सुबह-शाम करें.
कपूर और गुलाब का फूल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपूर और गुलाब का फूल नियमित जलाने से कभी भी बुरी शक्तियां हावी नहीं होती हैं. जीवन में सफलता पाने के लिए ये उपाय सबसे श्रेष्ठ माना जाता है.
चमेली का तेल और कपूर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, चमेली का तेल और कपूर एक साथ जलाने से घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होती है. इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)