Diwali 2023 Date: कब है धनतेरस, दीवाली और गोवर्धन पूजा, जानिए किस दिन मनेगा कौन सा त्‍योहार?

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhanteras Diwali Govardhan Puja and Bhai Dooj 2023 Date: दीपोत्सव के महापर्व की शुरुआत कार्तिक माह के त्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन से ही हो जाती है. जो भाई दूज तक रहता है. इस साल कब है धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, भाई-दूज और गोवर्धन पूजा, आइए जानते हैं सभी त्यौहारों की सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त…

धनतेरस कब है (Dhanteras 2023 Date)

हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को है. ऐसे में धनतेरस का त्यौहार शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन सोना-चांदी और बर्तन खरीदते हैं. साथ ही भगवान धन्‍वंतरी की पूजा की जाती है. धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.

कब है नरक चतुर्दशी / छोटी दिवाली)? (Chhoti Diwali 2023 Date)
हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीवाली के नाम से जानते हैं. इस दिन यम के निमित्‍त दीपदान किया जाता है. इस बार छोटी दीवाली 11 नवंबर को मनाई जाएगी.

कब है दिवाली (Diwali 2023 Date)
दिवाली का त्यौहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाई जाती है. इस साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 12 नवंबर 2023 की दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से हो रही है, तिथि का समापन अगले दिन 13 नवंबर 2023, सोमवार की दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर होगा. वैसे तो हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है. लेकिन दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा रात में प्रदोष काल में किया जाता है. इसलिए दिवाली का त्यौहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा.

गोवर्धन पूजा ( Govardhan Puja 2023 Date)
उदयातिथि के अनुसार 14 नवंबर को अन्‍नकूट यानी गोवर्धन पूजा की जाएगी. इस दिन भगवान को 56 भोग चढ़ाए जाते हैं. . इस साल गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 43 मिनट से 8 बजकर 52 मिनट तक है.

भाई दूज (Bhai Dooj 2023 Date)
भाई दूज पर्व का पर्व इस साल 15 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन यानी 15 नवंबर को भाई दूज मनाने का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 5 मिनट तक है.

ये भी पढ़ें- Diwali 2023 Date: कब है दिवाली 12 या 13 नवंबर? जानिए सही तारीख और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में पहुंचे Khesari Lal Yadav, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात

Pandit Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के 'पीठाधीश्वर' पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत...

More Articles Like This

Exit mobile version