Happy Dhanteras Wishes in Hindi: पांच दिवसीय दिवाली के पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी धनतेरस के दिन से होती है. आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान धनवंतरी, भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस साल यह पर्व 10 नवंबर 2023, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. ऐसे में धनतेरस के पावन मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिसे आप अपने रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेजकर विशेष रूप से धनतेरस की बधाई दे सकते हैं.
धनतेरस पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं
खुशियां बरसे और घर में आए खुशहाली
इस धनतेरस रौशन हो परिवार, रहे हरियाली
सफलता कदम चूमे, घर परिवार रहे समृद्धिशाली
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका कारोबार
मिले आपको सबका भरपूर प्यार
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धनतेरस का है शुभ दिन आया
सबके लिए है खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश के आशीर्वाद से
रहेगी आपके परिवार पर सुखों की छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन धान्य से भरा रहे ये धनतेरस
भगवान धन्वंतरि हैं इस दिन के संचालक
आओ मिलकर करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन के उद्धारक
धनतेरस की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।
दिल में हों खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका घर-परिवार हो
थी जिसकी तमन्ना वो वो खुशी आपके पास हो
कुछ ऐसा धनतेरस आपका धनतेरस का त्योहार हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस
आपका धनतेरस इतना खास हो,
घर आपके लक्ष्मी का वास हो,
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..
जीवन में आपकी खुशियां बेशुमार हो
ईश्वर करे अच्छा आपका व्यापार हो
मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो
इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो