Shardiya Navratri Wishes: इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को दीजिए नवरात्रि की शुभकामनाएं, मां भगवती होंगी प्रसन्न

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Shardiya Navratri 2023 Best Wishes Quotes in Hindi: मां दुर्गा की आराधना के महापर्व नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. इस दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है. नवरात्रि के पावन मौके पर अगर आप प्रियजनों को बधाई और शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो आप माता रानी के ये लेटेस्ट शुभ संदेश भेज सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Kalash Sthapana Puja Vidhi: नवरात्रि पर कैसे करें कलश स्थापना? जानिए घटस्थापना पूजन सामग्री की लिस्ट

  1. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
    शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
    शरदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  2. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
    हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
  3. देवी मां के कदम आपके घर आएं,
    आप खुशी से नहाएं
    परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
    जय माता दी !
  4. सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
    देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
    जगराता और माता की चौकी होने वाली है
  5. हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
    जग की पालनहार है मां,
    सबकी भक्ति का आधार है मां,
    असीम शक्ति की अवतार है मां।
  6. भक्ति का भंडार हो तुम
    शक्ति का संसार हो तुम
    नमन है मां तेरे चरणों में
    मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम।
  7. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
    हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
    नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
    इस नवरात्रि यही हैं मां से पुकार
    हैप्पी नवरात्रि 2023
  8. दिव्य है मां की आंखों का नूर,
    संकटों को मां करती हैं दूर,
    मां की ये छवि निराली
    नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  9. माता रानी ये वरदान देना,
    बस थोड़ा सा प्यार देना,
    आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
    ऐसा आशीर्वाद देना।
    आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।
  10. मां करती सबका उद्धार है
    मां करती सबकी बेड़ा पार है,
    मां सबके कष्टों को हरती है,
    मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
    शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  11. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
    हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
    नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
    और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार
    शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  12. मां का पर्व आता है
    हज़ारों खुशियां लाता है
    इस बार मां आपको वो सब दे
    जो आपका दिल चाहता है।
  13. जो मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हैं
    सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
    कभी नहीं जाती मुरादें खाली
    मां खुशियों से भर देती है झोली खाली।
  14. मां की आराधना का ये पर्व है,
    मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
    बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
    भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है।
    शुभ नवरात्रि 2023!
  15. सारा जहान है जिसकी शरण में
    नमन है उस मां के चरण में,
    हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
    आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
    नवरात्रि की हार्दिक बधाई!
  16. लक्ष्मी का हाथ हो,
    सरस्वती का साथ हो,
    गणेश का निवास हो,
    और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
    आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…
    शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  17. मां शक्ति का वास हो,
    संकटों का नाश हो,
    हर घर में सुख-शांति का वास हो,
    नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो।
    शुभ नवरात्रि 2023
  18. नमो नमो दुर्गे सुख करनी
    नमो नमो अम्बे दुःख हरनी…
    नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं…।
  19. या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
    नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
    शरदी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…।
  20. सारा जहां है जिसकी शरण में
    नमन है उस मां के चरण में,
    हम हैं उस मां के चरणों की धूल
    आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
    नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं!
Latest News

जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी....

More Articles Like This