Hanuman ji Tilak: हनुमान जी को पूजा के दौरान इस तरह से अर्पित करें सिंदूर, सभी कष्टों से मिल जाएगा छुटकारा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hanuman ji Tilak: प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्ठश होता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करना, हनुमान चालीसा का पाठ करना, उन्हेंह पान का बीड़ा चढ़ाना बहुत लाभ देता है. इसलिए मंगलवार के दिन लोग बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना, उपासना करते हैं. साथ ही मनोकामनाएं मांगते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी को पूजा के दौरान सिंदूर अर्पित किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

सिंदूर अर्पित करने का महत्व
सिंदूर को हिंदू धर्म में सुहाग की निशानी के तौर पर देखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बजरंगबली को अर्पित किया जाने वाला सिंदूर नारंगी रंग का होता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे मंगल ग्रह से भी जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में मंगलवार के दिन अगर कोई साधक बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करता है, तो उस पर हनुमान जी विशेष कृपा बरसती है.

दूर होता है डर
अगर आप अपने बच्चोंअ को प्रत्येेक मंगलवार को हनुमान जी को अर्पित किए गए सिंदूर का तिलक लगाते हैं, तो इससे आपके संतान को सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है.

बन जाते हैं सारे बिगड़े काम
अगर आप कोई कार्य करने जा रहे है और उसमे रुकावट आ रही है, तो इसके लिए बजरंगबली के दाहिने कंधे के सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. इससे साधक को हनुमान जी की कृपा तो प्राप्त होती ही है, साथ ही सभी बिगड़े काम भी बनने लगते हैं.

दूर होंगे सभी कष्ट
मंगलवार को चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर बजरंगबली को अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में आ रहे सभी दुखों का अंत होता है.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version